Entry to the Grammy Award of YouTuber and content creator Lily Singh has caught everyone's attention. Indian-origin Canadian YouTuber Lily Singh was seen wearing masks during the Grammy Awards 2021 in support of the ongoing peasant movement in India. He tweeted a picture of him in the Grammy's red carpet and is wearing a black suit. Along with this, Lily is wearing a mask on which I have written Standing Farmers.
यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर लिली सिंह की ग्रैमी अवॉर्ड में एंट्री ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. भारतीय मूल की कनाडाई यूट्यूबर लिली सिंह ग्रैमी अवॉर्ड्स 2021 के दौरान भारत में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में मास्क पहने दिखीं. उन्होंने अपनी एक तस्वीर ट्वीट की जिसमें वो ग्रैमी के रेड कार्पेट पर हैं और उन्होंने काले रंग का सूट पहना है. इसके साथ ही लिली ने मास्क पहना है जिसपर I Stand With Farmers लिखा है.
#GrammyAwards #LillySingh #oneindiahindi